गौरवशाली अतीत वाली पुण्यभूमि भारत के भाग्य को संवारने की बड़ी जिम्मेदारी बतौर टेक्नोक्रेट्स हम युवाओं पर भी है। इस विचार के साथ सामाजिक सरोकारों को समर्पित इस ब्लाग आंदोलन में आपका स्वागत है। बात चाहे खेत-खलिहान की हो, शिक्षा-साहित्य की या फिर आध्यात्म और सौंदर्य की, इस मंच पर खूब हल्ला होना है। वहीं राजनीति और खबरनवीसों की खबर तो यहां मिलेगी ही। हां छद्म बुद्धिजीवियों से जरूर थोड़ा बहुत परहेज किया जाएगा।
Friday, March 19, 2010
शिक्षक के नाम एक ऐतिहासिक पत्र
हे शिक्षक!
उसे यह सीखना है कि
सभी लोग न्यायप्रिय नहीं होते
सभी लोग सच्चे नहीं होते
किंतु उसे यह भी सिखाएं कि
जहाँ एक बदमाश होता है
वहां एक नायक भी होता है
यह कि हर स्वार्थी नेता के जवाब में
एक समर्पित नेता भी होता है
उसे बताइए कि जहाँ एक दुश्मन होता है
वहां एक दोस्त भी होता है
अगर आप कर सकते हैं तो उसे ईष्र्या से बाहर निकालें
उसे खामोश हंसी का रहस्य बताएं
उसे जल्दी यह सीखने दें कि
गुंडई करने वाले बहुत जल्दी चरण स्पर्श करते हैं
अगर पढ़ा सकें तो उसे
किताबों के आश्चर्य के बारे में पढाएं
लेकिन उसे इतना समय भी दें कि
वह आसमान में उड़ती चिडिया के
धूप में उड़ती मधुमक्खियों के
और हरे पर्वतों पर खिले फूलों के
शाश्वत रहस्यों के बारे में सोच सकें
उसे स्कूल में यह भी सिखाएं कि
नकल करने से ज्यादा
सम्मानजनक फेल हो जाना है
उसे अपने विचारों में विश्वास करना सिखाएं
तब भी जब सब उसे गलत बताएं
उसे विनम्र लोगों से विनम्र रहना
और कठोर व्यक्ति से कठोर व्यवहार करना सिखाएं
मेरे बेटे को ऐसी ताकत दें कि
वह उस भीड़ का हिस्सा न बने
जहाँ हर कोई खेमे में शामिल होने में लगा है
उसे सिखाएं कि वह सब की सुने
लेकिन उसे यह भी बताएं कि
वह जो कुछ भी सुने उसे सच्चाई की छलनी पर छाने
और उसके बाद जो अच्छी चीज बचे उसे ही ग्रहण करे
अगर आप सिखा सकतें हैं
तो उसे सिखाएं कि
जब वह दुखी हो तो कैसे हंसे
उसे सिखाएं कि
आंसू आना शर्म की बात नहीं
उसे सिखाएं कि निंदकों का कैसे मजाक उडाया जाए
और ज्यादा मिठास से कैसे सावधान रहा जाए
उसे सिखाएं कि
अपनी बल और बुद्धि को उचें से उचें दम पर बेचें
लेकिन अपनी ह्रदय और आत्मा को किसी कीमत पर न बेचें
उसे सिखाएं कि
एक चीखती भीड़ के आगे अपने कान बंद कर ले
और अगर वह अपने को सही समझता है
तो उठ कर लड़े
उससे विनम्रता से पेश आएं
पर छाती से न लगाए रखें
क्योंकि आग में ही तप कर लोहा मजबूत बनता है
उसमे साहस आने दें
उसे अधीर बनने दें
उसमे बहादुर बनने का धैर्य आने दें
उसे सिखाएं कि
वह अपने में गहरा विश्वास रखे
क्योंकि तभी वह मानव जाति में गहरा विश्वास रखेगा
यह एक बड़ी फरमाइश है
पर देखिये आप क्या कर सकतें हैंक्योंकि
यह छोटा बच्चा मेरा बेटा है !
-- अब्राहम लिंकन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment